देवघर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है. उत्पाद अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर सोनाराय ठाढ़ी प्रखंड के तिलौना गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान मंटू यादव के यहां चला जहां से उत्पाद पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब मिला.
स्प्रीट,स्टीकर,ढक्कन,बोतल,कार्टून बरामद
पुलिस ने 910 लीटर कच्चा स्प्रिट,अवैध निर्मित 153 लीटर विदेशी शराब, विभिन्न कंपनियों के स्टिकर,ढक्कन, कांच और प्लास्टिक के खाली बोतल, कार्टून, पानी की टंकी और एक स्टील का बड़ा जार जप्त किया है. फैक्ट्री संचालक मंटू यादव सहित अन्य पर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. बता दे की इस शराब के सेवन से जान जाने की संभावना अधिक रहती है.
रिपोर्ट - ऋतुराज सिन्हा
