☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पलामू में अवैध मोबाइल मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, जियो–सैमसंग के 400 से ज्यादा मोबाइल हुए बरामद

पलामू में अवैध मोबाइल मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, जियो–सैमसंग के 400 से ज्यादा मोबाइल हुए बरामद

पलामू (PALAMU): पलामू पुलिस ने अवैध रूप से मोबाइल फोन को रिफर्बिश और असेंबल कर बाजार में बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जियो और सैमसंग कंपनी के सैकड़ों कीपैड मोबाइल, मदर बोर्ड और मोबाइल रिपेयर से जुड़ा भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम खाप सरौना निवासी विकल्प कुमार सिंह के घर में जियो और सैमसंग कंपनी के पुराने मोबाइल पार्ट्स को जोड़कर अवैध रूप से मोबाइल तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें बाजार में बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के आदेश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज (पांकी) के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

गठित टीम ने सशस्त्र बल के सहयोग से विकल्प कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान घर के प्रथम तल पर एक कमरे में मोबाइल रिपेयर से संबंधित उपकरण, बड़ी संख्या में पुराने मदर बोर्ड, जियो और सैमसंग के कीपैड मोबाइल, मोबाइल बॉडी और कवर बरामद किए गए. मौके पर मौजूद सेटअप किसी मिनी फैक्ट्री जैसा प्रतीत हो रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.

कड़ाई से पूछताछ में विकल्प कुमार सिंह ने बताया कि पांकी बस्ती निवासी रंजीत कुमार उसे पुराने मदर बोर्ड, मोबाइल बॉडी, चार्जिंग पिन, माइक सहित अन्य पार्ट्स उपलब्ध कराता था. इन पार्ट्स को वह रिपेयर और असेंबल कर चालू हालत में मोबाइल बनाकर वापस रंजीत कुमार को सौंप देता था. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रंजीत कुमार के घर पर छापेमारी की, जहां से पुराने मदर बोर्ड, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल डिब्बे, चार्जर और बैट्री बरामद किए गए. यहां भी कोई वैध कागजात नहीं मिले.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांकी थाना कांड संख्या 08/2026 दर्ज किया है. मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं, ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत दर्ज किया गया है. बरामद सामान में 112 पुराने मदर बोर्ड, 135 जियो मोबाइल, 200 सैमसंग मोबाइल, सैकड़ों मोबाइल पार्ट्स, रिपेयर उपकरण और बड़ी मात्रा में ई-वेस्ट शामिल है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ऑनलाइन कूरियर और फेरीवालों से पुराने मदर बोर्ड खरीदते थे और डाल्टनगंज की दुकानों से बॉडी, डिब्बा, चार्जर और बैट्री लेकर अवैध रूप से मोबाइल असेंबल कर बाजार में बेचते थे. मामले की जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

Published at:27 Jan 2026 12:42 PM (IST)
Tags:palamupalamu policepalamu police in actionpalamu SPPalamu SP reshma rameshanIllegal mobile mini factory busted in PalamuIllegal mobile mini factory bustedIllegal mobile mini factory busted newsIllegal mobile factoryIllegal mobile mini factorylatest news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.