जमशेदपुर : 20 किलोमीटर दूर पोटका प्रखंड के हाता मे क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग सेंटर का भूमि पूजन किया जिसके बनने के बाद इस कोचिंग सेंटर मे यंहा के स्थानीय छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई अच्छे तरिके से पूरी कर पाएंगे. इस सरकारी संस्थान के बनने से यंहा के छात्र-छात्राओ को बाहर ट्यूशन पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, पोटका क्षेत्र के छात्र छात्राएं कंप्यूटर, सहित अन्य विषयों का ट्यूशन यंहा ले सकेंगे. विधायक द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ इस संस्थान का भूमि पूजन किया गया.
आने वाले समय में बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
इस मौक़े पर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं और पार्टी के लोग उपस्थित रहें. विधायक ने कहा कि पढ़ेगा पोटका तो आगे बढ़ेगा पोटका. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे बेहतर शिक्षा बच्चों को यंहा मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार अपने राज्य का विकास कर रही है. वंही शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर होने के लिए इस तरह के सरकारी कोचिंग सेंटर इलाके मे खोले जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.
जमशेदपुर एवं मुसाबनी मे भी खुलेंगे कोचिंग सेंटर
आज पोटका से इसकी शुरुआत की गईं है आने वाले समय मे जमशेदपुर एवं मुसाबनी मे भी इस तरह का कोचिंग सेंटर खोला जाएगा ताकि यंहा के बच्चे उच्च स्तरीय पढ़ाई अपने क्षेत्र मे ही कर अपना उज्वल भविष्य बना सकेंगे. वंही संजीव सरदार ने अपने क्षेत्र मे मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए एक मत्स्य विभाग के सहयोग से भवन का शिलान्यास किया जंहा किशान मछली पालन कर अपना विकास कर सकेंगे.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
