जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र से सामने आई एक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. स्कूल से घर लौट रही महज पांच साल की एक बच्ची के साथ उसी स्कूल वैन के चालक द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने का गंभीर आरोप सामने आया है. इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार के भरोसे को तोड़ा है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, रोज़ की तरह बच्ची स्कूल वैन से घर लौटी थी, लेकिन उस दिन उसका व्यवहार बदला हुआ था. वह सहमी हुई थी और डरी–डरी नजर आ रही थी. परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने बच्ची से प्यार से बात की. बच्ची ने जो आपबीती सुनाई, उससे परिवार स्तब्ध रह गया. आरोप है कि वैन चालक ने स्कूल से घर लाते समय बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत की.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बिना देरी किए बच्ची को लेकर बिरसानगर थाना पहुंचे. बच्ची की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की सख्त धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. थाना पुलिस के अनुसार, मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी का मोबाइल फोन, स्कूल वैन समेत अन्य जरूरी साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं स्कूल प्रबंधन ने वैन चालकों के सत्यापन और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है. कई सामाजिक संगठनों ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
.jpeg)