धनबाद(DHANBAD):धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है.जहां झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तकोला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सड़क किनारे कचरे पर नवजात का शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.नवजात को किस परिस्थिति में और किसने यहां छोड़ा, इसे लेकर पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
