धनबाद (DHANBAD) : गहना लुटेरों ने एक बार फिर बोकारो पुलिस को ललकारा है. यह अलग बात है कि अपराधियों को दुकान लूटने में सफलता नहीं मिली. उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा. लेकिन जाते-जाते उन लोगों ने पुलिस को चुनौती दे गए. बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार की शाम लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. यह तनिष्क शोरूम सिटी सेंटर में अवस्थित है. शोरूम के गार्ड और कर्मियों की चतुराई से बड़ी घटना टल गई.
सुरक्षा अलार्म बजने के बाद नर्वस हो भागे अपराधी
जैसे ही कर्मचारियों ने खतरा अलार्म बजाया, हथियारबंद डकैत नर्वस हो गए और बिना लूटपाट किया बाहर निकल भागे. सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस पहुंच गई. हालांकि सूत्र बताते हैं कि अलार्म बजने के साथ ही सबसे पहले पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची. उसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:00 बजे 7 अपराधी शोरूम में दाखिल हुए. दो पुलिस की वर्दी में थे, खुद को स्पेशल टास्क फोर्स का बताते हुए कहा कि वह सुरक्षा ऑडिट करने आए है. उन्हें शोरूम में लगे अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच करनी है.
शो रूम कर्मियों को भरोसे में लेने की कोशिश भी हुई
कर्मियों को भरोसे में लेने के लिए यह भी कहा कि हाल के दिनों में लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. इस वजह से सुरक्षा ऑडिट जरूरी है. आश्चर्यजनक बात यह है कि वर्दी में आए अपराधियों ने कर्मियों को कुछ तस्वीरें भी दिखाई और सभी कर्मचारियों को एक जगह पर जुटने को कहा. वह कह रहे थे कि तस्वीर पुराने डकैतों की है और कर्मचारी पहचान कर बता दें कि वह कभी ग्राहक बनकर आए है या नहीं. शोरूम के अधिकारी ने बिना पहचान पत्र के जानकारी देने से इनकार कर दिया और स्थानीय थाना प्रभारी से बात करने की बात कही. इसी दौरान गेट पर मास्क लगाए दो अपराधी भीतर घुसने लगे. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोककर मास्क हटाने को कहा. जिस पर विवाद हो गया.
गार्ड की बंदूक छीनने के बाद अपराधियों ने भीतर क्या किया ?
तभी एक डकैत ने गार्ड को अंदर खींच लिया और उसकी बंदूक छीन ली. इसके बाद अंदर मौजूद सभी डकैतों ने हथियार निकाल कर कर्मचारी और ग्राहकों को नगदी और गहने देने को कहा. इसी बीच एक कर्मचारी ने साहस का परिचय दिया और सुरक्षा अलार्म बजा दिया. अलार्म की आवाज सुनते ही सभी डकैत गार्ड की बंदूक लेकर प्रथम से नीचे भागे. नीचे खड़ी तीन अपाची बाइक पर सवार होकर सातों अपराधी फरार हो गए. जाते समय गार्ड की बंदूक फेंक दी. सभी अपराधी तीन अपाची बाइक से डकैती डालने आए थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
