धनबाद : दुर्गा मंदिर रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (DMRCT) की ओर से मंगलवार को हीरापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हाल के दिनों में मंदिर प्रांगण के सामने स्थित जमीन को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात रखी और लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया.
जमीन पर लगा था बैनर
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण के सामने स्थित जमीन पर एक बैनर लगाया गया था और खाटू श्याम की तस्वीर जमीन पर रखी गई थी. ट्रस्ट के अनुसार, धार्मिक आस्था और स्थल की गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने भगवान की तस्वीर को सम्मानपूर्वक सामने स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित कर दिया और वहां लगाए गए अस्थायी बैनर को हटा दिया.
बैनर हटाए जाने पर विरोध
ट्रस्ट का कहना है कि बैनर हटाए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया जिसे लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश की गई. प्रेस वार्ता में DMRCT के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जिस जमीन को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है वह दुर्गा मंदिर रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की वैध संपत्ति है. यह जमीन झरिया के राजा द्वारा मंदिर को दान में दी गई थी.
ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर और उससे जुड़ी जमीन की देखरेख रख-रखाव और व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरी तरह मंदिर समिति की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गलतफहमी न फैलाने की अपील की.
