रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश यात्रा पर है. इस यात्रा में दावोस से गुरुवार को लंदन पहुंचे. लंदन पहुँचने पर सबसे पहले वहाँ रह रहे छात्र छात्रों से मुलाकात की है. इसमें जब सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन लंदन में आदिवासी बेटी अल्फा टोप्पो से मिले तो उन्होंने झारखंडी परंपरा लोटा पानी से उनका स्वागत किया गया. जिसकी तस्वीर सामने आई है. अब चर्चा शुरू हो गई की आखिर यह अल्पा कौन है जिससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद लंदन में मिलने पहुंचे है.
अल्फा टोप्पो ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में झारखंड का नाम रोशन किया है. पिस्कानगड़ी के कोलांबी गांव की रहनेवाली अल्फा को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री के लिए प्रतिष्ठित चेवनिंग स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है. यह स्कॉलरशिप ब्रिटिश सरकार द्वारा वित्तपोषित होती है और दुनियाभर के उभरते नेतृत्वकर्ताओं को प्रदान की जाती है. यह स्कॉलरशिप एक वर्ष के लिए है. पढ़ाई पूरी कर वे भारत लौटकर झारखंड में काम करेंगी.
अल्पा ने कहा कि आदिवासी समुदाय का जल, जंगल और जमीन से गहरा जुड़ाव उन्हें यह एहसास दिलाता है कि हाशिए पर खड़े लोगों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का समाधान शिक्षा के माध्यम से ही संभव है. अल्फा ने संत जेवियर्स कॉलेज, रांची से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से शिक्षा प्राप्त की.पढ़ाई के दौरान चुनाव जीत कर छात्र संघ की महासचिव भी रही।इसके बाद उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया.
.jpg)