जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है.जहां पुलिस ने विशेष छापेमारी टीम बनाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
13 जनवरी का है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी की रात टेल्को थाना क्षेत्र के लेडी इंदर सिंह स्कूल के बगल में शव बरामद हुआ था.मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में हुई थी.जो गोविंदपुर का रहने वाला था.जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश और पैसों के विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया.पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. घटना से कुछ दिन पहले भी कहासुनी हुई थी.इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने साजिश रचकर युवक की हत्या कर दी.
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सिद्धार्थ कुमार और राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.इनके पास से एक चाकू, मृतक के पास से निकाले गए 11 हजार 580 रुपये, मोबाइल फोन, घटना के समय पहना गया जैकेट और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
