गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में आन- बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया. स्थानीय झंडा मैदान में झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडोतोलन किया. इस दौरान मंत्री के साथ डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला पुलिस बल के जवान और जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया.
आन - बान और शान से मंत्री सुद्वीप कुमार सोनू ने फहराया तिरंगा
झंडोतोलन कार्यक्रम के पूर्व मंत्री सुदिव्य कुमार व डीसी - एसपी ने परेड का निरीक्षण किया ओर फिर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों की भी प्रस्तुति की गयी. झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद जिले भर में मंत्री सुदिव्य कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. साथ ही उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
