रांची(RANCHI): राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र तेल मिल गली में दो अपराधी गैंग के बीच गैंगवार में तीन लोग घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल भेजा है.सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.एक की हालत गंभीर बनी है.बताया जा रहा है कि संदीप थापा और संजय पांडे गैंग के बीच वर्स्चव को लेकर गोली बारी हुई है.इस घटना में घायल आकाश को एक गोली जबकि विकास को तीन गोली लगी है.वहीं एक अन्य युवक भी घायल है.
