रांची (RANCHI): स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने ज्यूरिख में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 से जुड़ी तैयारियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गौरतलब है कि झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य का कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले रहा है। इसे राज्य के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है.
दावोस में झारखंड की भागीदारी “प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास” विषय पर आधारित है. यह थीम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सतत विकास, भरोसे के निर्माण और दीर्घकालिक आर्थिक बदलाव जैसे वैश्विक उद्देश्यों के साथ पूरी तरह मेल खाती है. इस मुलाकात को झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.
