गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल्हे गांव में वन विभाग ने सखुआ की बहुमूल्य लकड़ी की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान सखुआ लकड़ी से लदी दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया, जबकि तस्कर जंगल का सहारा लेकर भाग निकलने में सफल रहे.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में हाथी के विचरण की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम हाथीदल के साथ गांव की ओर निकली थी. इसी क्रम में पाल्हे–चिनियां मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों पर सखुआ की लकड़ी ले जाते हुए तस्कर दिखाई दिए. जैसे ही तस्करों की नजर वन विभाग की टीम पर पड़ी, वे वाहन और लकड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए.
चिनियां के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि मौके से जब्त मोटरसाइकिल और सखुआ की कीमती लकड़ी को कब्जे में लेकर चिनियां वन कार्यालय लाया गया है. उन्होंने कहा कि तस्करों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
वन विभाग ने लकड़ी तस्करों को चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभाग की ओर से क्षेत्र में निगरानी और गश्त और तेज कर दी गई है.
