जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा वन विभाग की टीम ने साकची के कासीडीह मे छापेमारी हिरण का सिंह, मोर का पंख, बरामद किया है.साकची गोलंबर के समीप छापेमारी कर 56 तोता और 20 चिड़िया बरामद किया है.इस मामले मे वन विभाग की टीम ने कुल तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.
तीन तस्कर को गिरफ्तार
डीएफओ सब्बा आलम अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली की शहर मे वन जीव के तस्कर का गिरोह घूम रहा है, जिसके बाद वन विभाग ने एक टीम का गठन किया, टीम ने दोनों जगहों पर छापेमारी कर हिरण का सिंह, मोर के पंख, कासीडीह से बरामद किया गया.फिलहाल वन विभाग ने तीनों वन जीव तस्करों को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
