धनबाद : सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. पूरे जिले में हर एक जगह पर छोटे और बड़े असर की पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. ऐसे में पूजा के दरमियान विधि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे जिसको लेकर धनबाद पुराने एसएसपी कार्यालय कोर्ट मोड़ से लेकर सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया
जिसमें सिटी हॉग के जवानों को कई दिशा निर्देश दिए गए. पूरे पूजा के दरमियान कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहते हुए जिले के हर एक गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही गई. साथ ही कैसे विधि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे जिसको लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
रिपोर्ट : निरज कुमार
