पलामू (PALAMU): गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है. पलामू में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि बिहार समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड की लड़कियों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई है.
वित्त मंत्री ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में इस योजना को लेकर चर्चा की गई थी. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इस सहायता के जरिए बेटियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और उनकी शिक्षा व भविष्य को मजबूती मिले.
अपने संबोधन में राधाकृष्ण किशोर ने दिशोम गुरु को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी दोहराई. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना सराहनीय है, लेकिन झारखंड विधानसभा पहले ही भारत रत्न देने का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुकी है.
इसके साथ ही उन्होंने पलामू क्षेत्र में धान खरीद की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और जिला प्रशासन को खरीद प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता रोके जाने से राज्य प्रभावित हो रहा है और इसे फिर से बहाल किया जाना चाहिए.
पुलिस स्टेडियम, पलामू में आयोजित समारोह में वित्त मंत्री ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर आईजी, डीआईजी, उपायुक्त, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
