गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के कुलगो दक्षिण में घुटलाही नाला पर लघु सिंचाई योजना के तहत डुमरी विधायक जयराम महतो ने एक चेक डैम शिलान्यास किया है.जो लगभग 30 लाख रुपए लागत से बनाया जाएगा। जिसे लगभग तीन महीने में कार्य को पुर्ण करना है.वहीं यह चेक डैम के निर्माण होने से कुलगो दक्षिणी पंचायत की 1 हजार से लगभग डेढ़ हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की व्यवस्था मिल सकेगी. जिससे किसानों का पैदावार बढ़ेगा.
विधायक जयराम महतो ने कुलगो में किया चेक डैम का शिलान्यास
वही शिलान्यास के मौके पर विधायक जयराम महतो ने बिना नाम लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शिलापट तोड़े जाने की निंदा करते हुए कहा कि डुमरी में 20 सालों से एक पार्टी का एकत्र राज रहा था लेकिन अब सत्ता उनके हाथों से छीन गई है. ऐसे में वह लगातार हमारे द्वारा किए गए शिलान्यास के शिला पट को तोड़ देते है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे द्वारा बनाए गए सड़क, भवन, स्कूल, चेक डैम को भी तोड़ दें.शिलापट तोड़ने से क्या फायदा है और ऐसी घटना का विधायक ने कड़ी निंदा की है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
