रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में रंगदारी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. अरगोड़ा इलाके के अशोक आश्रम में रहने वाले बिल्डर राफे कमाल से अपराधियों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है. यह धमकी कुख्यात राहुल दुबे गैंग के नाम पर दी गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, बिल्डर राफे कमाल को फोन पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को राहुल दुबे गैंग का सदस्य बताते हुए साफ कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो अंजाम गंभीर होगा. इस धमकी से परेशान होकर बिल्डर ने बिना देर किए अरगोड़ा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
अरगोड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा फोन कहां से और किसने किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ बिल्डर को सुरक्षा मुहैया कराने पर भी विचार कर रही है. रांची में लगातार सामने आ रहे रंगदारी के मामलों ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
