रांची(RANCHI): राजधानी रांची के धुरवा इलाके से गायब अंश और अंशिका का 11 वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस की हर कार्रवाई फेल साबित हुई. इस बीच अब गैंगस्टर अंश अंशिका की तलाश में निकल गए. साथ ही जानकारी देने वाले पर इनाम की घोषणा कर दी.सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद आजाद सिरकार गैंग ने इसकी जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गैंगस्टर ने आम लोगों के साथ अपने गैंग से अपील की है.लिखा कि रांची शहर में दो बच्चे लापता है. अगर इनकी जानकारी कोई देता है तो उसे 2 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पूरा गैंग बच्चों की तलाश में जुट गया. इसकी जानकारी दी है. इस पोस्ट के बाद लोगों ने कहा कि हर किसी का दिल होता है. वह चाहे आम व्यक्ति हो या गैंगस्टर अंश और अंशिका की खोज में हर कोई लगा है.
बता दे कि राजधानी रांची के धुरवा थाना क्षेत्र से अंश और अंशिका लापता हो गए. दो जनवरी से इनकी कोई जानकारी नहीं है. आखिर में धुरवा थाना में गुमसूदगी का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन पुलिस ने इस मामले को समझने में देरी कर दी.थानेदार ने मामला एक दिन बाद दर्ज किया. और पुलिस की जांच तीसरे दिन से शुरू हुई.अब इसी देरी पर स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे है.
वहीं पुलिस बच्चों के लापता होने पर अपने जांच का दायरा बढ़ा चुकी है. 20 राज्य के 436 जिला की पुलिस की सहायता लेकर जांच कर रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला. देर रात खुद दक्षिणी छोटा नागपूर प्रक्षेत्र के IG मनोज कौशिक ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में अब की गई कार्रवाई की समीक्षा की है.
.jpeg)