☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पश्चिमी सिंहभूम में दंतैल हाथी का हमला, महिला की गई जान, पति और 10 वर्षीय बेटा घायल

पश्चिमी सिंहभूम में दंतैल हाथी का हमला, महिला की गई जान, पति और 10 वर्षीय बेटा घायल

सिंहभूम (SINGHBHUM): पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह गोईलकेरा प्रखंड के संतरा वन क्षेत्र अंतर्गत अमराई कितापी गांव के तोपनोसाई टोला में एक दंतैल हाथी ने हमला कर 47 वर्षीय महिला की जान ले ली. महिला को बचाने पहुंचे उसके पति और 10 वर्षीय बेटे पर भी हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य घर के आसपास मौजूद थे. इसी दौरान जंगल की ओर से अचानक गांव में घुसे हाथी ने महिला को सूंड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला को बचाने की कोशिश में पति रंजन टोपनो और पुत्र काहिरा टोपनो हाथी की चपेट में आ गए. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल पिता-पुत्र को पहले चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.

हाथी के हमले से गांव की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में भय इस कदर है कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं. वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. हाथी को गांव से दूर रखने के लिए ग्रामीणों को पटाखे भी उपलब्ध कराए गए हैं.

वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वनकर्मी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर भेजी गई है. हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले में बीते चार दिनों के दौरान हाथियों के हमलों में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इससे पहले टोंटो, मुफस्सिल और गोईलकेरा थाना क्षेत्रों में भी हाथियों के हमले सामने आ चुके हैं.

Published at:04 Jan 2026 11:47 AM (IST)
Tags:latest newsnews updatesinghbhum singhbhum newshathi ka tandavhathi ka aatank
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.