पलामू (PALAMU): जिले में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को घर के बाहर फेंक दिया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान फागुनी भैया के रूप में हुई है.
घटना मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया गांव के धांगरडीह टोला की बताई जा रही है. मृतक फागुनी भैया की उम्र करीब 60 वर्ष थी और वह ओझा-गुणी का काम करते थे. परिजनों के अनुसार, सुबह घर के बाहर शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. इसके बाद घटना की सूचना मनातू थाना पुलिस को दी गई.
मनातू थाना प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी दुश्मनी या पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वह नक्सल प्रभावित माना जाता है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.
