रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले में ईडी की जांच फिर तेज गई. प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति को नोटिस भेज कर कई जानकारी और दस्तावेज मांगी है. बता दे कि पूर्व में भी मुख्य सचिव की पत्नी से ईडी ने कई घंटे पूछताछ की थी. जिसके बाद सभी बयान की समीक्षा की गई. और अब नोटिस जारी कर दिया गया.
दरअसल 20 मार्च 2024 को ईडी ने आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था.जिसमें जमीन घोटाले से संबंधित घंटों पूछताछ ईडी दफ्तर में हुई. बाद में संबंधित जमीन की नापी भी की गई. और पूरे जमीन घोटाले की जांच ईडी ने जारी रखी. प्रीति के जवाब और सभी दस्तावेज की समीक्षा की गई. और अब उस जवाब से संबंधित कागजात की भी मांग की गई है.
.jpg)