धनबाद(DHANBAD): दुर्गा पूजा में धनबाद के बाजार को "बूस्टर डोज" मिला है. हर कारोबारी खुश है. यूं तो हर जगह के बाजार में इस साल रौनक है, लेकिन धनबाद में कुछ विशेष रौनक देखी जा रही है. वैसे भी, धनबाद में इस साल पूजा कुछ खास है. पंडाल निर्माण, लाइटनिंग से लेकर कपड़ा, फुटपाथ के छोटे दुकानदार तक में खुशी है. कोयलाकर्मियों को इस साल रिकॉर्ड बोनस मिला है. इस वजह से भी बाजार में विशेष रौनक देखी जा रही है. वाहन बाजार हो, कपड़ा बाज़ार हो, इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार हो ,सब जगह रौनक दिख रही है. जीएसटी में बदलाव की वजह से वाहन बाजार नवरात्र शुरू होने के साथ ही बम -बम कर रहे है. कई सालों से बाजार जिस बात का इंतजार कर रहा था, वह साल 2025 में पूरा दिख रहा है.
बारिश के खलल के बावजूद फिर उठ खड़ा हुआ बाजार
यह अलग बात है कि इस साल बारिश का कहर दिखा है. पूजा में भी खलल पड़ा है. बावजूद लोग एक बार फिर उत्साह के साथ उठ खड़े हुए है. यह अलग बात है कि ऑनलाइन बाजार का असर जरूर है , बावजूद कारोबारी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि कम से कम मंगलवार तक बाजार में करोड़ों रुपए और आ जाएंगे. पैसा पास होने की वजह से लोग महंगाई के बावजूद सोने, चांदी के छोटे-मोटे सामान खरीद रहे है. धनतेरस तक सोने -चांदी का कारोबार थोड़ा और अधिक बढ़ सकता है. यह अलग बात है कि दुर्गा पूजा ने लोगों को अस्थाई रोजगार दे दिया है. डेकोरेटर वाले भी बम- बम है. पूरे जिले में करोड़ों के पंडाल बनाए गए है. शहर के लगभग सभी इलाके, यहां तक की ग्रामीण क्षेत्र के इलाके भी बिजली की रोशनी से नहा रहे है.
छोटे-मोटे सभी कारोबार चल निकले है,टल गया है पूंजी डूबने का खतरा
विशेषता यह है कि छोटे-मोटे सभी कारोबार चल निकले है. इस बार दशहरा 2 अक्टूबर को पड़ रहा है. वैसे भी आज सप्तमी है. रविवार को जिले के सभी पंडालो के पट खुल गए और माता रानी लोगों को आशीर्वाद देने लगी. इसके साथ ही भक्तों की भीड़ भी पहुंचने लगी है. प्रशासन भी सुरक्षा की चाक -चौबंध व्यवस्था कर रखा है. 7 जोन बांटकर सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. लगभग 8000 जवान सुरक्षा को तैनात किए गए है. बंगाल से सटे होने की वजह से धनबाद कोयलांचल में पूजा का उत्साह कुछ अधिक ही होता है. मां शक्ति स्वरूपा नवदुर्गा की भक्ति में पूरा कोयलांचल उमड़ रहा है. रंग- बिरंगी रोशनी के बीच आकर्षक सजावट मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
