दुमका (DUMKA): संताल परगना प्रमंडल में इन दिनों गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों तक सोहराय पर्व की धूम मची हुई है. परंपरागत परिधान में सज धज कर महिला और पुरुष मांदर की थाप पर थिरकते नजर आ रहे हैं.संताल समाज का सबसे बड़ा पर्व सोहराय प्रकृति पर्व होने के साथ साथ भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक भी माना जाता है.
इसी कड़ी में दुमका के एलआईसी कॉलोनी स्थित सारजोम बेड़ा क्लब द्वारा सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं. समारोह उस समय और भी खास बन गया जब नॉर्वे से दुमका भ्रमण पर आए विदेशी मेहमान भी सोहराय के रंग में रंग गए. आयोजकों द्वारा संताल समाज की सभ्यता और संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से विदेशी मेहमानों को समारोह में आमंत्रित किया गया. मांदर की थाप और पारंपरिक नृत्य को देखकर वे स्वयं को रोक नहीं पाए और संताली परिधान धारण कर विधायक डॉ. लुईस मरांडी के साथ कदमताल करते नजर आए. विदेशी मेहमानों ने संताल समाज की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की जमकर सराहना की.
