दुमका (DUMKA): झारखंड राज्य बनने के बाद से यह परंपरा चली आती रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं. हालांकि इस वर्ष यह परंपरा बदली हुई नजर आएगी क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों निवेश से जुड़े कार्यक्रमों के सिलसिले में विदेश यात्रा पर हैं. जिसके कारण वे 26 जनवरी को दुमका में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे और गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार मुख्यमंत्री तिरंगा नहीं फहराएंगे. इस बात की जानकारी उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने दी है.
इसके अलावा संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त का पद भी बीते लगभग तीन महीनों से रिक्त है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी है. दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पुलिस लाइन मैदान में होगा मुख्य समारोह
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बावजूद प्रशासन ने समारोह की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
15 प्लाटून और 14 विभागों की झांकियां होंगी शामिल
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में संथाल परगना के सभी छह जिलों से कुल 15 प्लाटून हिस्सा लेंगे. इनमें झारखंड सशस्त्र पुलिस, आईआरबी और एनसीसी की टुकड़ियां शामिल हैं. इसके साथ ही 14 विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, जो सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाएंगी.
