जमशेदपुर : इन दिनों रात होते ही कनकनी ठंढ का असर देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए कई समाजिक संस्था अपने कर्तव्य को निभाते हुए गरीबों के बीच कंबल का वितरण कर रहें है. उसी क्रम मे देर रात जुगसलाई शिव मंदिर मे एक निजी संस्था की ओर से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि शहर मे रात होते ही कनकनी देखी जा रही है वंही इस कनकनी ठंढ मे किसी गरीब को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको देखते हुए रात मे कंबल का वितरण किया गया .
वंही संस्था की उपाध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्र मे रात मे ठंढ देखने को मिल रहा है. ठंढ के शुरुआत से ही संस्था गरीबों के बीच सेवा भाव से कंबल का वितरण कर रही है. ज़ब रात मे भी ठंढ का असर देखा जा रहा है तो संस्था अपने कर्तव्य को निभाते हुए गरीबों के बीच कंबल का वितरण कर रही है.
