धनबाद(DHANBAD):धनबाद पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम अपग्रेड किया गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर 33 कंप्यूटर सेट के साथ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.अब पूरे जिले का कॉम्युनिकेशन कंट्रोल रूम से होगा. साथ ही 350 सीसीटीवी कैमरे से जिले को लैस किया जाएगा.

सीसीटीवी फीड के अनुसार संबंधित पदाधिकारी को मेसेज भेजा जा सकेगा
कंट्रोल रूम टेली कॉल सेंटर के रूप में कार्य करेगा और सीसीटीवी फीड के अनुसार संबंधित पदाधिकारी को मेसेज भेजा जा सकेगा, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.पुलिस की सिटी हॉक्स बाईक टीम और पेट्रोलिंग पार्टी कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी. कंट्रोल रूम के अपग्रेडेशन से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी और लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी.
पढ़े उपायुक्त आदित्य रंजन ने क्या कहा
इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कंट्रोल रूम के अपग्रेडेशन से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी.वहीं, एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम के अपग्रेडेशन से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और लोगों को सुरक्षित महसूस होगा.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
