धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस अब अपराधियों की कुंडली खंगालने में जी -जान से जुट गई है. संगठित अपराध के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन मोड में है. संगठित अपराध और गैंग्स के "पोषक " लोगो पर दो बड़ी छापेमारी की गई है. छापेमारी से संगठित अपराध के आर्थिक तंत्र को तोड़ने की कोशिश हो रही है. 100 से अधिक जमीन के डीड और एग्रीमेंट पेपर बरामद हुए है. इधर, धनबाद पुलिस अब नए ढंग की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई की जद में जमानत पर जेल से छूटे अपराधी और उनके जमानतदार आएंगे. जेल से छूटे अपराधियों का नए सिरे से सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है. 31 जनवरी तक यह काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद फिर पुलिस अपना एक्शन तय करेगी.
धनबाद पुलिस के ट्वीट में कहा गया है कि धनबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. पिछले 5 वर्षों में जेल से रिहा हुए 3400 अपराधियों का नए सिरे से सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन का कार्य 15 दिनों में पूरा करना है. पैसा लेकर जमानतदार बनने वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी हाल ही में एसएसपी प्रभात कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे. इस बैठक में कई घटनाओं की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों में अनुसंधान की प्रगति को भी देखा गया. एसएसपी ने पुलिस को हिदायत दी कि प्रो -एक्टिव होकर काम करना होगा. इस काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जेल से छूटकर बाहर आए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. ऐसे अपराधी दोबारा किसी अपराध की गतिविधि में शामिल न हो, इसके लिए उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
