धनबाद(DHANBAD):धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर 25 जनवरी को एक अनोखी पहल की जा रही है.जिला प्रशासन द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक पांच किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.मानव श्रृंखला का उद्घाटन रणधीर वर्मा चौक पर किया जाएगा. इस मानव श्रृंखला में धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, आईआईटी आईएसएम, बीबीएमकेयू, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय कॉलेज, समेत बीसीसीएल, सेल, टाटा, एवं धनबाद के गणमान्य लोग शामिल होंगे.
धनबाद के लोगों से शामिल होने की अपील
उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस संबंध में धनबाद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी धनबाद वासी शामिल होकर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला को सफल बनायें.उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही वृद्धि को रोकने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के उद्देश्य से जिले में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मानव श्रृंखला में शामिल लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई जाएगी.
पढ़े एसएसपी ने क्या कहा क्या कहा
वहीं, इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरूर करें, आप कि छोटी सी गलती आप के परिवार की खुशियों को मातम में बदल सकती है। इसलिए जब भी वाहन चलाए, नियमों का पालन जरूर करें.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
