TNP DESK- नव वर्ष के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है।कड़ाके की ठंढ के बाबजूद अहले सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. नए संकल्प के साथ नव वर्ष की शुरुआत करने और पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ से अपने और अपने पूरे परिवार की सुख-समृद्धि,आरोग्य की मंगल कामना लिए श्रद्धालू देवघर पहुंचे हैं. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. लोगो की माने तो साल की शुरुआत पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने से सालों भर सुख समृद्धि बनी रहती है. तीर्थ पुरोहित भी मानते है कि जिस तरह भगवान का नाम लेकर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है उसी तरह साल का शुभारंभ भी देवाधिदेव महादेव की पूजा और जलाभिषेक के साथ करने से सालों भर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसी कामना के साथ नववर्ष के पहला दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी सुलभ और सुरक्षित जलाभिषेक की व्यवस्था की है. मंदिर परिसर से पूरे रुट लाइन में दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. आज मंदिर में किसी तरह की वीआईपी और वीवीआईपी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. वही शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 600 रुपया रहेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
.jpg)