सरायकेला : जिले में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना से पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जिले के तीन क्षेत्रों के लिए मेयर और अध्यक्ष पद के समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही सभी वार्डों में भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.
प्रेस कॉंफ्रेंस में की गई प्रत्याशियों की घोषणा
रविवार को गम्हरिया स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने सरायकेला, कपाली एवं आदित्यपुर के तीनों निकायों के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की.
विचार-विमर्श और सहमति के बाद निर्णय
इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हरिहर लोहार एवं कपाली नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सरवर आलम के नाम की घोषणा की है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी नामों पर संगठन स्तर पर विचार-विमर्श और सहमति के बाद निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट : बिरेन्द्र मंडल
