रांची(RANCHI): राजधानी रांची में अपराधी बेकाबू है. हत्या,लूट, अपहरण के मामले से रांची की पब्लिक त्रस्त हो गई. और पुलिस से भरोसा उठने लगा. अब एक चौकाने वाला मामला खेलगाँव थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को उठा लिया. लेकिन वह कौन थे युवक को कहां ले गए. इसकी जानकारी खुद रांची पुलिस को भी नहीं है.अब परिजनों में डर है कि कही उनके बच्चे का अपहरण ना हो गया हो.
पूरा मामला खेलगांव थाना क्षेत्र के डूमरदगा में रहने वाले रंजीत साव का है. स्थानीय मंदिर के पास होटल में बैठे थे. इसी बीच एक स्कॉर्पियो और बोलेरो से कुछ लोग पहुंचे. रंजीत साव उर्फ राजन कुमार को 8 जनवरी की शाम 5.18 बजे अपने साथ ले गए. उसे पकड़ कर गाड़ी में बैठाया. और फिर कहा गए किसी को जानकारी नहीं है.
अब घटना को लेकर अब परिजन परेशान है. उन्हे अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. आखिर राजन को कौन लोग ले गए. खुद तो वह पुलिस वर्दी में थे. लेकिन कही इसकी कोई जानकारी नहीं मिली की वह किस थाना की पुलिस थी. और किस मामले में उसे हिरासत में लिया है.
सबसे चौकाने वाली बात है कि रांची पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं है. रांची पुलिस के इनकार करने के बाद परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई है. आखिर राजन कहां गया और वो लोग कौन थे जिसने राजन को पकड़ कर अपने साथ ले गए.
वहीं दूसरी तरफ देखे तो कांके में एक स्कूली छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई. जहां उसे गाड़ी में उठा कर कुछ लोग भागने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहाँ पर मौजूद लोगों ने अपराधियों को खदेड़ दिया और बच्ची बच गई.
.jpg)