देवघर : झारखंड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय पिछले दो दिनों से देवघर दौरे पर है. पहले दिन जिला के मधुपुर स्थित लालगढ़ में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प की वस्तु स्थिति जानने आये थे. बालमुकुंद सहाय भाजपा की 10 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही
आज दूसरे दिन इनके द्वारा पत्रकार सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में इन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. इन्होंने कहा कि मोदी जी के खिलाफ विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है तो इनके द्वारा VB G RAM का विरोध किया जा रहा है. जबकि यह बिल ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के लिए मिल का पत्थर है.
सत्तासुख और कांग्रेस के बारे में जान चुकी है जनता
बालमुकुंद सहाय ने बताया कि कॉंग्रेस कभी भी महात्मा गांधी के आदर्श और इनके विचारधारा को जनता के समक्ष नही ले गयी. आज प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों पर देशहित में अमल किया जा रहा है तो कॉंग्रेस को नया बिल पच नही रही है. इन्होंने कहा कि सत्तासुख और कांग्रेस के बारे में जनता जान चुकी है.
संताल परगना की डेमोग्राफी बदली
इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में पिछले दिनों हुए मंदिर जीर्णोद्धार में एक समुदाय द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट मामले में बोलते हुए बालमुकुंद सहाय ने कहां की यह मामला यह साबित करता है कि संताल परगना की डेमोग्राफी बदल गयी है. इसलिए मुस्लिम बहुल इलाकों में हिन्दू खतरा में है. ऐसे में जिला प्रशासन उन दलितों की सुरक्षा और रक्षा करे. इन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी की गिरफ्तारी नही हुई तो भाजपा बाध्य हो जाएगी आंदोलन करने पर.
