लोहरदगा (LOHARDAGA): जिले में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गांव में प्रतिमा विसर्जन से पहले भ्रमण के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए कुडू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम मां सरस्वती की प्रतिमा को वाहन पर रखकर गांव में घुमाया जा रहा था. इसी दौरान वाहन हल्के से दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के घर से टकरा गया. इससे नाराज लोगों ने वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी. हालांकि उस समय स्थानीय लोगों की पहल से मामला शांत करा दिया गया.
लेकिन रविवार सुबह फिर से तनाव बढ़ गया. आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे कई लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी वरीय अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.
