रांची(RANCHI): झारखंड में शहर की सरकार बनाने की कवायद शुरू है. कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है.घोषणा से पहले सभी दावेदार भी सक्रिय हो कर अपनी जमीन मजबूत करने में लग गए. इसी कड़ी में अब मेदिनीनगर की पूनम सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है.झामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे ने सभी को झामुमो की सदस्यता दिलाई. सभी को पार्टी का पटका पहना का स्वागत किया.
इस दौरान विनोद पांडे ने कहा कि पूनम सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी का दामन थामा है.मेदिनीनगर में पार्टी का कुनबा और मजबूत हुआ है. झामुमो संघर्ष की पार्टी है और हर जगह संघर्ष करते है. अब निकाय चुनाव की बारी है. यहां भी पार्टी मजबूती से अपने समर्थिक उम्मीदवार के लिए काम करेगी.उम्मीदवार चयन को लेकर भी पार्टी जिला समिति बैठक कर इसकी घोषणा जल्द करेगी.
इस दौरान पूनम सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक आंदोलन से निकली हुई पार्टी है. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. राज्य में एक मजबूत सरकार है. और अब शहर की सरकार में भी झामुमो का झण्डा बुलंद करने की बारी है. सभी झामुमो कार्यकर्ता मिल कर पूरे झारखंड में झामुमो के समर्थित उम्मीदवार को जीताने का काम करेंगे. और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे.
पूनम सिंह के पार्टी में शामिल होने पर पलामू जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन का दायरा लगातार बढ़ रहा है.हर कोई अब झामुमो में शामिल होकर अपने क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे है. पुनम सिंह के पार्टी में शामिल होने से मेदिनीनगर में मजबूती मिलेगी. जल्द ही समर्थित उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी जाएगी.
केन्द्रीय समिति सदस्य सानु सिद्दीकी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा धर्म और जात की राजनीति नहीं करता है. हर तबके के लोग पार्टी से जुड़ कर हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत कर रहे है. अब निकाय चुनाव में भी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार की जीत होगी. और पूरा पलामू झामुमो मय दिखेगा.
