टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.आपको बता दें कि यह पूरा मामला जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा इंद्रानगर बस्ती की है.जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई. देर रात सोए रहने की वजह से 85 साल की बुजुर्ग महिला को इसकी कोई भनक नहीं लगी और ना ही बचने का मौका मिला.
अचानक लगी आग से नहीं मिला बचने का मौका
आपको बता दें कि यह दुखद घटना रात के 3 से 4 बजे के बीच हुई है, जहां महिला घर में सो रही थी और उसे बचने तक का मौका नहीं मिला.क्योंकि आग की लपटे काफी तेज हो चुकी थी.मृतक की बेटी ने बताया कि रोज की तरह उनकी मां और सभी परिजनों ने खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए वही देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के एक हिस्सा में आग लग गई लेकिन लोगों को भनक तब लगी जब इसने विकारल रूप ले लिया था.
इलाके में काफी गमगीन माहौल
जैसे ही बाहर के लोगों को इसकी जानकारी हुई आस-पास के लोग आग बुझाने में लग गए.तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि बुजुर्ग महिला दम तोड़ चुकी थी.हलाकी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बुजुर्ग महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में काफी गमगीन माहौल है.वही परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है.
फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही सीताराम डेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.हलाकी पुलिस के अनुसार भी शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी गई लेकिन फिर भी संभवित कारणों का पुलिस पता लगाने में जुट गई है.
