गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के इकलौते कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह फर्नीस में तेज आवाज के साथ हुए ब्लास्ट में एक मजदूर गंभीर रूप से झूलस गया. घटना के बाद फैक्ट्री में भी अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद फैक्ट्री में तेज आवाज़ में हूटर ने सेकड़ो कामगार को अलर्ट कर दिया. इस दौरान कई कामगार घटनास्थल से दूर भागें, और जान बचाया.
घायल मजदूर का चल रहा है इलाज
इधर घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा की कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में फर्नीस में ब्लास्ट हुआ है जिसमे एक मजदूर झूलस गया है घायल का इलाज नवजीवन नर्सिंग होम में कराकर वापस भेज दिया गया.फिलहाल घायल का स्थिति समान्य है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल कार्बन रिसोर्स के फर्नीस में ब्लास्ट का क्या कारण है. हालांकि शुरुआती दौर में जानकारी मिला है उसके अनुसार फर्नीस के अंदर रौ मेटेरियल में अधिक गर्मी बढ़ने से भाप निकला, इसके बाद फर्नीस में ब्लास्ट हुआ है. अगर किसी कामगार के द्वारा आवेदन दिया जाता है तो कार्रवाई किया जाएगा, क्योकि पुलिस सूचना मिलते ही फैक्ट्री पहुंच गई थी, और घटनास्थल का जांच किया. कई मजदूरों से जानकारी लीं.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
