दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नलहची पुल के पास गिट्टी लदे दो ट्रकों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन पलट गए. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित एसआई हेमंत भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मानवीय संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए उन्होंने सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिकारीपाड़ा पहुंचाया.
घायलों को अस्पताल पहुंचा कर लौटे थे घटना स्थल पर
घायलों को भर्ती कराने के बाद एसआई हेमंत भगत पुनः घटनास्थल पर लौटे और सड़क जाम समाप्त कराने में जुट गए. इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि एसआई हेमंत भगत की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दर्दनाक घटना में देवकी प्रजापति नामक कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
हर तरफ शोक की लहर
कर्तव्य निभाते हुए एक जांबाज पुलिस अधिकारी का यूं असमय जाना न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले के लिए अपूरणीय क्षति है. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
