रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. जहां धुर्वा इलाके में स्थित हटिया डैम से एक युवती का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शव सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर में आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया.
पुलिस को घटनास्थल से एक बैग भी मिला है. बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतका की पहचान रिया कुमारी के रूप में की गई है. पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. तब तक पुलिस स्थानीय लोगों और युवती के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है.
