पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले अमडापाड़ा प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा विधायक माननीय हेमलाल मुर्मू उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने झामुमो के 47वें स्थापना दिवस को भव्य, ऐतिहासिक और अनुशासित तरीके से मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2 फरवरी झारखंड के संघर्ष, पहचान और अस्मिता से जुड़ा एक ऐतिहासिक दिन है। विधायक ने कहा कि भले ही गुरुजी आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, संघर्ष और सोच आज भी हर कार्यकर्ता को दिशा देने का काम कर रही है.
2 फरवरी स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर मंथन
झारखंड राज्य की लड़ाई से लेकर अबुआ सरकार के गठन तक, हर कदम पर गुरुजी का सपना और संघर्ष हमारी प्रेरणा बना हुआ है.बैठक के दौरान झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.बैठक में स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा, जनसंपर्क, अनुशासन और संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई.
बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे पूरी निष्ठा, एकजुटता और समर्पण के साथ स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं.बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट-विकास कुमार
