टीएनपी डेस्क(TNP DESK):लगातार पिछले 1 महीने से बिहार और झारखंड के लोग कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे थे.जहां ठंड की वजह से एक तरफ स्कूलों को बंद कर दिया गया था तो वहीं किसान खेतों में जाने से पहले सौ बार सोच रहे थे. वही झारखंड के लोग घरों में कैद हो चुके थे,तो बिहार का कुछ ऐसा ही हाल था.वही अब बिहार झारखंड में ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि एक तरफ जहां झारखंड में 17 जनवरी के बाद धीरे-धीरे तापमान में अब तक 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है तो वही बिहार में भी धीरे-धीरे, अब ठंड से लोगों को राहत महसुस हो रही है मौसम विभाग की ओर से ठंड कम होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में चलिए जान लेते है बिहार झारखंड के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
24 घंटे का दौरान झारखंड के मौसम मौसम शुष्क रहा
पिछले 24 घंटे का दौरान झारखंड के मौसम मौसम शुष्क रहा, जहां अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली है तो कनकनी कम से भी राहत मिली है. हालंकी सुबह और शाम कोहरा और धुंध का असर थोड़ा बहुत देखा जा रहा है.पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान चाईबासा जिले का 30 डिग्री सेल्सियस से सबसे कम तापमान खूंटी का 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.धूप निकलने की वजह से दोपहर में जहां लोगों को ठंड से राहत है तो वही तापमान बढ़ने की वजह से रात में भी लोग अब राहत महसुस कर रहे है.
प्रशासन कभी भी स्कूल को खोलने का फैसला ले सकता है
अब धीरे-धीरे झारखंड वासियो का जीवन पर पटरी पर लौट रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन कभी भी स्कूल को खोलने का फैसला ले सकता है क्योंकि अब सुबह में भी ठंड थोड़ी कम हुई है.सब कुछ सही रहेगा तो प्रशासन जल्दी ही स्कूल को खोल देगा और स्कूल में फिर से रौनक लौटेगी.
आज से मौसम में बदलाव होंगे
बिहार में ठंड के बाद की जाती है तो दक्षिण बिहार के जिलों जैसे पटना, औरंगाबाद और कैमूर में खिली तेज धूप ने लोगों को बड़ी राहत दी है.हालंकी सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन पहले से राहत है.मौसम विभाग का कहना है कि 20 जनवरी यानी आज से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जहां ठंड से लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं दोपहर में धूप खेलने की वजह से कनकनी भी कम होगी.
पढ़े बिहार में अगले सात दिनों के मौसम का हाल
बिहार मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले अगले सात दिनों तक राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.2 दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के एक दो स्थानों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए होने की संभावना है.धूप खिलने की वजह से सुबह लोगों को कम ठंड लगेगी तो वही धीरे-धीरे तपमान बढ चढने की वजह से लोग अब रात के बिना लेंगे और जनवरी के आखिरी तक ठंड की विदाई धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी.
