रांची (RANCHI): आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा, रांची द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान बाबा ग्रुप से जुड़े कारोबारियों के कई ठिकानों से नकदी और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. कार्रवाई के क्रम में एक आढ़ती के प्रतिष्ठान से बड़ी संख्या में महंगी शराब जब्त की गई है.
बताया जा रहा है कि बिहार में शराब की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबंध है. ऐसे में झारखंड में शराब की बरामदगी को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी असमंजस में हैं. चूंकि शराब से जुड़े मामले उनकी जांच के दायरे में नहीं आते, इसलिए इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सूचना देने की तैयारी की जा रही है.
दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने 29 जनवरी को बाबा एग्रो, बाबा फूड प्रोसेसिंग सहित चावल के कारोबार से जुड़े कुल 45 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी, जो दूसरे दिन भी लगातार जारी रही. दूसरे दिन की कार्रवाई के दौरान चावल व्यापारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और कच्चे व्यापार से संबंधित लेन-देन के अहम दस्तावेज भी मिले हैं. नकदी की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.
आढ़तियों के यहां से महंगी शराब बरामद
छापेमारी के दूसरे दिन गया स्थित एक आढ़ती के ठिकानों से भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिलने की सूचना है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद चावल व्यापारियों के यहां से शराब की बरामदगी ने आयकर अधिकारियों को हैरानी में डाल दिया है. सूत्रों के अनुसार, शराब से जुड़े मामलों को अब स्थानीय पुलिस के सुपुर्द करने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है, ताकि नियमानुसार आगे की जांच की जा सके.
