धनबाद: धनबाद के दो मुखिया का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है. फर्जी ढंग से बनाए गए जाति प्रमाण पत्र की वजह से यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने धनबाद प्रखंड की गोपीनाथ डीह पंचायत के मुखिया विजेंद्र पासवान और बाघमारा की जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुईयां का निर्वाचन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार दोनों के खिलाफ गलत जाति प्रमाण पत्र पर आरक्षित पंचायत में मुखिया पद पर चुनाव जीतने की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर धनबाद डीसी ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी थी.
गोपीनाथडीह की कंचन देवी ने विजेंद्र पासवान के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव जीतने की शिकायत की थी. उन्हीं की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई थी. बाद में खुलासा हुआ कि वह झारखंड के मूल निवासी नहीं है और इनका जाति प्रमाण पत्र राज्य के किसी भी जिले में नहीं बन सकता है. वह मूल रूप से बिहार के नवादा के रहने वाले हैं. इसके आधार पर उनके निर्वाचन रद्द कर दिया गया है.
जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुईयां रिजर्व सीट से मुखिया का चुनाव जीता था. इनका जाति प्रमाण पत्र बाघमारा अंचल कार्यालय से जारी किया गया था. जांच में पता चला कि अर्जुन भुईयां का जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है. इसके आधार पर उनका निर्वाचन रद्द कर दिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
