रांची (RANCHI) : झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. 48 नगर निकायों के लिए 23 फरवरी को मतदान होंगे, वहीं 27 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बताते चलें कि इस नगर पालिका चुनाव में नोटा का ऑप्शन नहीं होगा. चुनाव की घोषणा होते ही नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श अचार संहिता लागू हो गई है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर 28 जनवरी 2025 को निर्वाचन की सूचना प्रकाशित किया जाएगा. वहीं नामंकन 29 जनवरी 4 फरवरी 2026 तक किया जाएगा. 28 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त अल्का तिवारी ने बताया कि चुनाव गैर दलीय आधारित चुनाव होगा. इस चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया में वोटर आईडी के साथ अन्य कोई भी पहचान पत्र मान्य होगा. निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्र की संख्या 4 हजार से अधिक होगी. चुनाव वैलेट पेपर से होगा. उन्होंने बताया कि ये चुनाव 9 नगर निगमों, 20 नगर परिषदों और 19 नगर पंचायतों के लिए होंगे. इन नगर पालिकाओं में कुल 4,323,574 वोटर हैं, जिनमें 2,207,203 पुरुष और 2,126,227 महिलाएं शामिल हैं. इस चुनाव में NOTA का कोई प्रावधान नहीं होगा. इसके अलावा, चुनावों के लिए ऑब्ज़र्वर और खर्च पर नज़र रखने वाले ऑब्ज़र्वर भी तैनात किए जाएंगे.
यह नगर निकाय चुनाव कई मायनों में खास माना जा रहे हैं. ट्रिपल टेस्ट पूरा होने के बाद राज्य में पहली बार नगर निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं. इन चुनावों में कुल 48 निकाय शामिल हैं, जिनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत हैं. वर्ष 2020 से ही इन निकायों के चुनाव लंबित थे. उस समय कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. इसके बाद ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट को लेकर निर्णय में देरी होती रही. अंततः हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ सकी.
