Ranchi : झारखंड पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, तदाशा मिश्रा अब नियमित डीजीपी बन गई हैं. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 30 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया कि संशोधित ‘झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक नियुक्ति नियमावली 2025’ के तहत यह निर्णय लिया गया है. तदाशा मिश्रा इससे पहले प्रभारी डीजीपी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं और अब वे दो साल तक पूर्णकालिक डीजीपी की कमान संभालेंगी. उनके नियुक्त होने से झारखंड पुलिस को पहली बार नियमित महिला डीजीपी मिली है, जिसे राज्य की कानून-व्यवस्था में स्थिरता और निरंतरता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Big Breaking: झारखंड की पहली नियमित महिला डीजीपी बनीं तदाशा मिश्रा

Published at:30 Dec 2025 03:21 PM (IST)