पटना : भोजपुरी संगीत जगत के चर्चित गायक ने इस्तीफा दे दिया है जी हां रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के उद्देश्य से जन सुराज पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया था लेकिन अब वे राजनीतिक दल से अलग होकर समाज सेवा जारी रखना चाहते हैं.
नहीं है अफसोस
रितेश पांडेय ने अपने बयान में कहा कि चुनावी परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने ईमानदारी से अपना दायित्व निभाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस माध्यम से उन्हें जनता का अपार प्रेम, सम्मान और पहचान मिली है उसी के जरिए वे आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे
भोजपुरी गायक ने कहा कि वे एक किसान परिवार से आते हैं और जनता के प्यार ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. ऐसे में किसी राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य रहते हुए उस जिम्मेदारी को निभाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. इसी कारण उन्होंने जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया.
प्रशंसकों के बीच चर्चाओं का दौर तेज
अपने संदेश में रितेश पांडेय ने कम शब्दों में अपनी बात रखने की कोशिश करते हुए जनता से इसे समझने की अपील की और आभार जताया. गौरतलब है कि रितेश पांडेय का भोजपुरी संगीत जगत में बड़ा जनाधार है और उनके इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों के बीच भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
