धनबाद (DHANBAD) : मकर संक्रांति के पर्व को लेकर जहां लोग पतंगबाजी की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं धनबाद पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क और जिम्मेदारी अपनाने की अपील की है. धनबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा (चाइनीज धागा) न केवल बेजुबान पक्षियों के लिए जानलेवा है, बल्कि आम लोगों के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है. पुलिस के अनुसार चाइनीज मांझा की तेज धार के कारण हर वर्ष कई हादसे होते है.
इस धागे की चपेट में आकर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते है. विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है. गले में चाइनीज धागा फंसने से मौत तक की घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है और देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी दर्दनाक घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. धनबाद पुलिस ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे त्योहार पर मनोरंजन के नाम पर किसी की जान जोखिम में नहीं डाली जानी चाहिए. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पतंग उड़ाते समय सुरक्षित और सामान्य सूती धागों का ही उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो.
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है. यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा इस्तेमाल करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएंगी. धनबाद पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मकर संक्रांति को सुरक्षित, संवेदनशील और मानवीय तरीके से मनाएं, न सिर्फ अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, बल्कि बेजुबान पक्षियों के जीवन की रक्षा कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाइए. धनबाद पुलिस ने नागरिकों से मानवीय और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने की अपील की है.
धनबाद पुलिस ने कहा है कि त्योहार के दौरान पतंगबाजी करते समय बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा को नजरअंदाज न किया जाए. पुलिस ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझा या तेज धार वाले धागों का उपयोग पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे मांझे से कई पक्षी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई बार उनकी जान तक चली जाती है. यह न केवल अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी दंडनीय अपराध है. धनबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मनोरंजन के लिए किसी भी जीव का जीवन खतरे में न डाला जाए. सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल धागों का ही प्रयोग करें और यदि किसी घायल पक्षी को देखें तो उसकी सहायता करें या नजदीकी पशु चिकित्सालय/वन विभाग को सूचना दे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
