धनबाद(DHANBAD): नया साल 2026 और साल का पहला आईपीओ और इस आईपीओ का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा. ऐसे में कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल की आज देश-विदेश में सभी जगह चर्चा है. बैंक अथवा डाकघर, जहां आपके पैसे दोगुने होने में 7 से 10 साल से भी अधिक लग जाते हैं, वहीं बीसीसीएल के आईपीओ ने केवल 5 दिनों में निवेश के पैसे को दोगुना कर दिया है.
9 जनवरी को निवेश के लिए खुले इस आईपीओ की आज सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग इतनी जोरदार हुई कि निवेशकों के पैसे लगभग दुगुने हो गए. कंपनी का शेयर 45.21 रुपए पर लिस्ट हुआ. जो आईपीओ के मूल्य 23 रुपए से करीब से 96.57% अधिक है. बता दे कि बीसीसीएल देश का सबसे बड़ा कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है. यह देश के घरेलू कोकिंग कोल् उत्पादन का लगभग 60% से अधिक हिस्सा अकेले ही खनन करती है. 1972 में कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद यह कंपनी अस्तित्व में आई.
बीसीसीएल की खदाने धनबाद और बंगाल में चलती हैं. इन खदानों में अंडरग्राउंड और ओपन कास्ट दोनों तरह से उत्पादन होता है. यह अलग बात है कि अब तो बहुत सारी व्यवस्थाएं आउटसोर्स हो गई है और कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है. फिर भी बीसीसीएल की अपनी एक अलग पहचान है. इस कंपनी के कोयले के मुख्य ग्राहक स्टील प्लांट होते है. पावर प्लांट में भी बड़ी मात्रा में कोयले की आपूर्ति होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
