धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल, धनबाद से लेकर बंगाल तक कोयले के अवैध खनन और कोयला तस्करी से परेशान है. धनबाद से लेकर बंगाल तक इलीगल माइनिंग में लोगों की जानें जा रही है. सूचना के अनुसार बंगाल के कुल्टी थाना अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया -12 स्थित दामागोडिया कोलियरी के ओसीपी में मंगलवार की सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई. तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. मारे गए लोग आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के बताए गए हैं. चाल धंसने के बाद फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया.
प्रतिदिन लोग अवैध तरीके से कोयला काटने जाते हैं
बताया जाता है कि यहां प्रतिदिन लोग अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं और कोयला काटकर ले जाते हैं. सूत्रों के अनुसार खदान में रोज देर रात से सुबह तक अवैध खनन करने और कोयला ढोने का काम होता है. टोकरी से कोयला खदान से बाहर लाया जाता है और फिर बोरे में भरकर साइकिल और बाइक से विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है. मंगलवार सुबह जोरदार धमाके के साथ एक चाल धंस गई. जिससे खदान में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना आग की तरह फैली और देखते-देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण खदान के आसपास जमा हो गए.
रेस्क्यू अभियान चला तो निकाले गए तीन शव
दो घायलों को निकालने के बाद और लोगों के फंसे होने की आशंका पर रेस्क्यू अभियान की मांग करने लगे. इसके बाद प्रबंधन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. रेस्क्यू होने पर तीन के शव निकाले गए. जब यह भरोसा हो गया कि अंदर कोई नहीं है, तो रेस्क्यू अभियान बंद किया गया. सवाल उठता है कि कब तक लोग बड़े-बड़े कोयला तस्करों का मोहरा बन जान गवांते रहेंगे. धनबाद कोयलांचल में भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. धनबाद के निरसा में ईसीएल की बंद खदानों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है और लोगों की जान जाती रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
