धनबाद : जिले के बाघमारा कॉलेज परिसर में विधायक शत्रुध्न महतो ने डीएमएफटी फंड योजना से निर्माण होने वाले चार कमरे के भवन का शिलान्यास किया. बाघमारा कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में कॉलेज प्रचार्य के साथ सभी शिक्षक, कर्मी छात्र-छात्राये उपस्थित रहे. कॉलेज प्रचार्य ने भवन निर्माण में सहयोग करने को लेकर विधायक के प्रति आभार जताया.
72 लाख की लागत से होगा निर्माण
वही विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि 72 लाख की लागत से डीएमएफटी फंड से भवन का निर्माण कॉलेज परिसर में होगा. छात्र-छात्राओं के संख्या बढ़ने से छात्र-छात्राओं को कमरे की कमी हो रही थी. कॉलेज प्रबंधन ने समस्या से अवगत कराया था. शिक्षण संस्थानों में जो भी कमी है उसे पूरा करना प्राथमिकता में है. भविष्य में भी जो मांग कॉलेज प्रबंधन रखेगी उसे पूरा करेंगे.
रिपोर्ट : निरज कुमार
